मुरैना। महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत हमीरपुरा गांव में आई एक बारात में आतिशबाजी महंगी पड़ गई. यहां आतिशबाजी के दौरान हादसा हो गया. बारूद फटने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रैफर किया गया है.
बारात में आतिशबाजी के दौरान फटा बारूद, दो घायल - Hamirpura village accident
महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत हमीरपुरा गांव में बारात में आतिशबाजी के दौरान हादसा हो गया. बारूद फटने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रैफर किया गया है.
बता दें जब सभी बाराती डीजी की धुन पर डांस करने में मस्त थे, इसी दौरान आतिशबाज जयपाल जाटव पटाखे चला रहा था. इसी दौरान बारूद फट गया. जिसके चलते जयपाल जाटव व एक स्थानीय निवासी संतोष तोमर घायल हो गया. बारूद का कुछ हिस्सा बारातियों के पास भी गिरा. जिसकी वजह से भगदड़ मच गई.
हमीरपुर गांव के एक परिवार में शुक्रवार को शादी थी. बारात राजस्थान के धौलपुर से आई थी. बारात जब शादी स्थल की तरफ जा रही थी, इसी दौरान ये हादसा हुआ. हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन कर रही है.