मुरैना। जिले में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. रविवार की रात जिले में एक घर में घुसकर बुजुर्ग की हत्या करने के बाद बदमाशों ने भैंस चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान बुजुर्ग की पत्नी भी घायल हो गई. ऐसे में अब आसपास के लोगों में डर का माहौल है. फिलहाल पुलिस इन बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.
बुजुर्ग की हत्या कर भैंस की चोरी मामला रिठौरा कलां गांव का है, जहां चार बदमाशों ने घर में घुसकर बुजुर्ग की हत्या कर भैंस चोरी की वारदात को अंजाम दिया. देर रात हुई इस घटना में बुजुर्ग हरि सिंह की मौत हो गई, वहीं उनकी पत्नी शाबो बाई घायल हैं. इनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
आचार संहिता के बावजूद बदमाशों के हौसले बुलंद
बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं इसका इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है, कि आचार संहिता के दौरान भी वो घरों में घुसकर हत्या कर डकैती की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इस घटना ने मुरैना पुलिस की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें-दुष्कर्म के आरोपी प्यारे मियां पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा केस, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ
ग्रामीणों में आक्रोश
रिठौरा गांव में आधी रात को हुई इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है. चुनावी समय में पुलिस शराब और पैसे पकड़ने में लगी है और दूसरी तरफ अपराधी बेखौफ होकर हत्या और लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इस घटना में रिठौरा थाना पुलिस ने मृतक की बहू की शिकायत पर चार बदमाशों के खिलाफ हत्या सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है और पुलिस इस घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को भी तलाशने में जुटी हुई है.