मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना पुलिस ने पकड़ी 15 पेटी अवैध शराब, तीन लोग गिरफ्तार - Action taken against liquor mafia

मुरैना जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से 15 शराब की पेटी को जब्त किया गया है.

Action taken against liquor mafia
शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Sep 16, 2020, 4:53 PM IST

मुरैना। मुरैना जिले में अवैध शराब की तस्करी रोकने पुलिस लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने एक बार फिर 15 पेटी अवैध शराब जब्त की है. जबकि तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

मुरैना एसपी अनुराग सुजानिया ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है. इसी क्रम में सिविल लाइन थाना प्रभारी विनय यादव को सूचना मिली थी की ग्वालियर से एक वाहन अवैध शराब लेकर मुरैना की तरफ आ रही है, जिसके आधार पर पुलिस ने नेशनल हाइवे पर चैकिंग प्वाइंट लगाया, जहां एक वाहन को रोक कर तलाशी ली गई. इस दौरान 15 अवैध देशी शराब की पेटी, 2600 खाली क्वार्टर, ढक्कन और शराब बनाने का सामान जब्त किया गया.

जब्त किए गए सामान सहित शराब की कीमत तीन लाख रुपए और गाड़ी की कीमत 11 लाख रुपए बताई जा रही है. इस दौरान आरोपी कमल धाकड़, नरेंद्र सिंह और संजय सिंह धाकड़ को गिरफ्तार किया गया, जिनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछ्ताज की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details