मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पांच गुना कीमत में गुटखा-तंबाकू बेच रहा था दुकानदार, कैलारस तहसीलदार ने की कार्रवाई

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान सब कुछ बंद है. लेकिन कुछ दुकानदार लॉकडाउन का फायदा उठाने के लिए चोरी से सामान बेच रहे हैं. ऐसे ही एक दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की गई है जो अधिक पैसा कमाने के चक्कर में खुलेआम मादक पदार्थ बेच रहा था. पढ़िए पूरी खबर...

morena
मुरैना

By

Published : Apr 29, 2020, 7:04 PM IST

मुरैना। कैलारस कस्बे में तहसीलदार ने गुटखा, बीड़ी, तम्बाकू एवं मादक पदार्थों की दुकान पर छापामार कार्रवाई की है. लॉकडाउन के चलते सरकार ने गुटखा, बीड़ी, तंबाकू, सिगरेट सहित मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाई है, लेकिन कुछ दुकानदार ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में मादक पदार्थ खुलेआम बेच रहे हैं. शिकायत मिलने पर कैलारस तहसीलदार ने रिझोनी रोड पर एक दुकान से काफी मात्रा में गुटका, बीड़ी, तंबाकू, सिगरेट जब्त किया है. दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए कैलारस थाने में आवेदन भेजा गया है.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई

कैलारस कस्बे के तहसीलदार नरेश शर्मा को गुटखा, बीड़ी तंबाकू, सिगरेट सहित मादक पदार्थों की बिक्री खुले आम बेचने की सूचना मिल रही थी और लॉकडाउन में दुकानदार 10 रुपए का गुटखा 60 रुपए में, बीड़ी का बंडल जो 150 में आता था उसे 500 रुपए में बेच रहा है, सूचना पर तहसीलदार ने रिझोनी रोड पर संचालित एक दुकान पर छापामार कार्रवाई की.

कार्रवाई के दौरान दुकान से भारी मात्रा में गुटखा, बीड़ी, तंबाकू, सिगरेट सहित मादक पदार्थों को जब्त किया गया. इसके साथ ही दुकानदार अवधेश गोयल को भी मौके से पकड़ लिया है. दुकान से जब्त किए गए मादक पदार्थों की कीमत लाखों रुपए की बताई जा रही है. दुकानदार के खिलाफ ममला दर्ज करने का प्रतिवेदन कैलारस थाने को भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details