मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भू-माफियाओं और मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई जारी, 49 स्थान हुए कब्जे से मुक्त - कलेक्टर प्रियंका दास

मुरैना में लगातार भूमाफिया और मिलावटखोरों पर कार्रवाई चल रही है, जिसके नतीजतन अब तक 49 जगह से अवैध कब्ज़ा मुक्त कराया गया है, वहीं 10 पर NSA और 20 पर FIR दर्ज की गई है.

Action continues against land mafia and adulterants in Morena
भूमाफियाओं और मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई जारी

By

Published : Feb 8, 2020, 3:58 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 5:09 PM IST

मुरैना।प्रदेश भर में माफिया और मिलावट के खिलाफ चल रहे अभियान के अंतर्गत मुरैना में भी कार्रवाईयां लगातार जारी हैं, जिसमें जिले भर में अभी तक 49 जगह से अवैध कब्जा मुक्त कराया गया है, वहीं 10 पर NSA और 20 पर FIR दर्ज की गई है. लगातार हो रही इस तरह की कार्रवाई से जिले में अवैध कब्जा और मिलावटखोरी करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.

भूमाफियाओं और मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई जारी

जिले के प्रभारी मंत्री लाखन सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार पूरी तरह से माफियाराज खत्म करने के लिए तत्पर है. धीरे-धीरे सभी क्षेत्रों में कार्रवाई कर माफियाराज खत्म कर दिया जाएगा. वहीं एडीजी डीपी गुप्ता ने बताया कि पुलिस और प्रशासन मिलकर 49 बड़े माफियाओं से सरकारी जमीन को मुक्त कराया है, जिसमें FIR कर कानूनी कार्रवाही जारी है. रेत उत्खनन और खनिज माफियाओ पर भी कार्रवाही की जा रही है.

अभी तक हुई कार्रवाईयों के बारे में कलेक्टर प्रियंका दास ने बताया की लगातार चल रही संयुक्त कार्रवाई में पहले मिलावटखोरो फिर भू माफियाओ पर शिकंजा कसा जा रहा है. जिले में अब तक मिलावटखोरों पर कार्रवाही करते हुए 10 करोड से अधिक का सामान जब्त किया गया.

Last Updated : Feb 8, 2020, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details