मुरैना।हाईकोर्ट के आदेश के पालन के तहत फरवरी में अब तक कुल 9 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है. इस प्रकार 2021 में अब तक 49 मामलों पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. कलेक्टर के निर्देशानुसार अवैध खनिज परिवहन, उत्खनन और भंडारण करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.
- कार्रवाई के लिए 4 टीमों का गठन
माफिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए अनुविभागीय अधिकारियों ने 4 टीमें बनाईं हैं. कलेक्टर बी. कार्तिकेयन के निर्देश पर पूरे जिले में अवैध खनिज परिवहन, उत्खनन और भंडारण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का जा रही है. फरवरी माह में अब तक कुल 31 प्रकरण दर्ज किए गए हैं.
वन विभाग की टीम ने अब तक 11 मामलों में कार्रवाई की है. जिनके खिलाफ वन अपराध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं 20 प्रकरणों में खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ 47 लाख 39 हजार 300 रुपए का अर्थदण्ड प्रस्तावित किया है. साथ ही अवैध खनिज परिवहन ईंट के 7 प्रकरण, खंडापत्थर के 9 प्रकरण, फर्सीपत्थर के 1 प्रकरण, गिट्टी के 2 और अवैध खनिज भंडारण के 1 प्रकरण दर्ज किए गए हैं.