मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोटरसाइकिल से 4 लाख रुपए से भरा बैग लेकर भागा नाबालिग, सीसीटीवी में कैद तस्वीरें - खाटू श्याम की शोभायात्रा

मुरैना में बुधवार दोपहर एक नाबालिग मोटरसाइकिल पर टंगा 4 लाख रुपए से भरा बैग लेकर भाग निकला.

A minor ran away with a bag full of 4 lakh rupees
4 लाख रुपए से भरा बैग लेकर भागा नाबालिग

By

Published : Dec 5, 2019, 3:01 PM IST

मुरैना। मोटरसाइकिल पर रुपयों से भरा बैग छोड़कर पास से ही निकल रही खाटू श्याम की शोभायात्रा देखना एक युवक को भारी पड़ गया. जहां मौका देखते ही एक नाबालिग मोटरसाइकिल पर रखा रुपयों से भरा बैग लेकर भाग निकला. घटना कंप्यूटर सेंटर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसमें एक बच्चा दौड़ते हुए बैग उठाकर ले जाता नजर आ रहा है.

4 लाख रुपए से भरा बैग लेकर भागा नाबालिग

जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर लगभग साढ़े 3 बजे पुरानी सब्जी मंडी कैलारस के कंप्यूटर की दुकान के सामने गल्ला व्यापारी अमित अपनी मोटरसाइकिल के हैंडल पर 4 लाख रुपए से भरा बैग टांग कर जा रहा था. इसी दौरान युवक रोड पर निकल रही खाटू श्याम की शोभायात्रा के दर्शन करने लगा. वहीं जब थोड़ी देर बाद युवक बाइक के पास पहुंचा तो मोटरसाइकिल से बैग गायब था.

युवक ने घटना की जानकारी पुलिस थाना कैलारस में की. सूचना मिलते ही पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी. लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details