मुरैना। जिले में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं, पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं GRMC से आई रिपोर्ट में 9 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमें शहर की काशिबाबा कॉलोनी से एक, दत्तपुरा का एक, संजय कॉलोनी का एक, रविदास नगर का एक, अम्बाह क्षेत्र का एक पॉजिटिव मरीज सामने आया है.
मुरैना : कोरोना के 9 केस आए सामने, दो महिलाओं की ग्वालियर में मौत - CORONA CASE MORENA
जिले में फिर 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 2109 हो गई है और एक्टिव केस की संख्या 127 है जिनका इलाज जारी है.
इसके अलावा अस्पताल की एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव निकले हैं, इन मरीजों के मिलने के बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2109 हो गई है. वहीं ग्वालियर में अम्बाह की एक महिला और मुरैना शहर की एक भी महिला की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 2109 पर पहुंच गया है, जिसमें से 1967 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 127 पर पहुंच गई है, वहीं 15 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है. होम क्वॉरेंटाइन लोगों की संख्या 13,5830 है. अभी तक लोगों की थर्मल स्कैनिंग 1 लाख 86 हजार 322 हो चुकी है.