मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मुरैना में मिले कोरोना के 6 नए मरीज, सिटी कोतवाली में बंद आरोपी निकला संक्रमित

By

Published : Sep 6, 2020, 6:31 PM IST

मुरैना जिले में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आज फिर 6 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,158 हो गई है. पढ़िए पूरी खबर..

Morena
Morena

मुरैना। जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. आज जीआरएमसी से आई रिपोर्ट में 6 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन मरीजों में से शहर के सिटी कोतवाली थाने में बंद धोखाधड़ी का आरोपी पॉजिटिव पाया गया है, जिसकी वजह से थाने में हड़कंप मच गया है, क्योंकि इस आरोपी को न्यायालय से रिमांड पर लिया गया है.

इसके अलावा छोटो बजरिया निवासी टीवी मैकेनिक, जिला अस्पताल की लैब में पदस्थ कर्मचारी, गांधी कालोनी के दो लोग पॉजिटिव आए हैं. इनको मिलाकर जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2,158 पर पहुंच गया है.

कुल मरीजों में से 2006 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं, जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 137 पर पहुंच गई है, वहीं 15 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है. वहीं जिले में होम क्वॉरेंटाइन लोगों की संख्या 137182 है और मुरैना जिले में अभी तक 1 लाख 87 हजार 701 लोगों की थर्मल स्कैनिंग हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details