मुरैना। महुआ थाना क्षेत्र के ढकपुरा गांव में शॉर्ट सर्किट होने से एक बड़ा हादसा हो गया. शॉर्ट सर्किट की चपेट में आने मवेशियों के एक टपरे में आग लग गई, जिसमें 50 से अधिक बकरियां जलकर मर गईं. इस हादसे में लगभग 4 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. फिलहाल, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग पर काबू पा लिया है.
शार्ट सर्किट से 52 बकरियों की गई जान
दरअसल, जिस टपरे में आग लगी उसमे गांव के 4 किसानों की 52 बकरियां बंधी हुई थीं. टपरे में आग लगने की भनक लगते ही ग्रामीण इकट्ठा हो गए, लेकिन हर संभव प्रयास के बाद भी बकरियों को बाहर नहीं निकाल पाए. सूचना मिलने पर पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची, तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका. आग से मरी बकरियों से किसानों का लगभग 4 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं, पुलिस ने 2 लाख रुपए के करीब का आकलन किया है.
शॉट सर्किट से लगी भीषण आग, 52 बकरियों की जलकर मौत - मुरैना समाचार
लगातार सामने आ रही आगजनी की घटनाओं में लोगों का काफी नुकसान हो रहा है. ताजा मामला शॉर्ट सर्किट से एक टपरे में आग लगने का है, जिसमें 50 से अधिक बकरियों के मारे जाने की खबर है.
52 बकरियों की जलकर मौत
'झूलती आफत' ने जला दी खुशियां : गेहूं जलकर खाक, हार्वेस्टर भी जला
इससे पहले यहां भी लगी आग
बता दें की जिले में इससे पहले देवगढ़ थाना क्षेत्र के मोधनी सावंत गांव में 6 किसानों के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लगने की खबर सामने आई है. इसके अलावा रामपुर थाना क्षेत्र के जारौली गांव, सरायछौला थाना क्षेत्र के विंडवा क्वारी गांव और स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के लालौर गांव में आग की घटनाएं सामने आ चुकी है.