मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राहत भरी खबर! 24 घंटे में महज 5 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज

हेल्थ बुलिटेन के मुताबिक जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 05 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं जिला अस्पताल से 32 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं. वहीं, मंगलवार को किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

By

Published : Jun 2, 2021, 1:28 PM IST

मुरैना। जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जिस गति से बढ़ी, उसी गति से संक्रमण का प्रभाव कम होता दिखाई दे रहा है. मंगलवार देर रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलिटेन में कोरोना सैम्पल की कुल 1093 रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से मात्र 05 मरीज पॉजिटिव निकले हैं. वहीं जिला अस्पताल से 32 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस भेजे गए है. मंगलवार को किसी भी मरीज की मौत नही हुई है, जिले में अब एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घटकर 227 पर आ गया है.


कोरोना के 5 मरीज आए सामने
मंगलवार को GRMC की प्राप्त 410 सैम्पलों की रिपोर्ट में से केवल 02 मरीज पॉजिटिव सामने आए है. वहीं, जिला अस्पताल की एंटीजन 688 सैम्पलों की रिपोर्ट में से मात्र 04 और पोर्टल पर 03 मरीज कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. इसलिए कुल मिलाकर जिले में नए मरीज सिर्फ 5 ही दर्ज किए गए हैं. वहीं जिले में मौतों का आंकड़ा 139 पर ही टिका हुआ है.


MP Corona Update: 24 घंटे में 1078 नए पॉजिटिव केस आए सामने, 45 की मौत


जिले में 227 पॉजिटिव मरीज
फिलहाल, जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 8 हजार 195 पर पहुंच गया है, जिसमें से 7 हजार 890 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके है. अब जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा फिर घटकर 227 पर पहुंच गया है. वहीं अभी तक 139 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन सरकारी आंकड़े अभी भी 78 मौतों पर ही रुके हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details