मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर जारी, मुरैना में फिर मिले 48 नए कोरोना के मरीज

मुरैना जिले में कोरोना के 48 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं एक महिला की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. जिसके बाद कोरोना से मौत का आंकड़ा 9 हो चुका है.

48 new corona patients in Morena
कोरोना का कहर जारी

By

Published : Jul 24, 2020, 4:47 PM IST

मुरैना। जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीती रात आई रिपोर्ट में 48 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1458 हो गई है. वहीं दिल्ली में इलाज करा रहे एक मरीज की मौत भी हो गई है. जिसके बाद मौत का आंकड़ा 9 पर पहुंच गया है.


मुरैना शहर में इस समय कोरोना का कोहराम मचा हुआ है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हर रोज आए दिन काफी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. एक बार जिले में 48 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. वहीं दिल्ली में इलाज करा रहीं एक बुजूर्ग की कोरोना के चलते मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वृद्धा का दिल्ली में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा.

वहीं पॉजिटिव पाए गए मरीजों में अम्बाह कोर्ट का बाबू, खड़ियार गांव के 7 मरीज, गोपीनाथ की पुलिया के 5 मरीज, अशोक अर्गल वाली गली के दो मरीज सहित 48 पॉजिटिव मरीज आए हैं. कोरोना महामारी से जिले के हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं. कुल पॉजिटिव मरीजों में से 90 फीसदी नगर निगम क्षेत्र के हैं. करीब 20 दिन से नगर निगम क्षेत्र में कर्फ्यू लगा हुआ है. हालांकि बैंक, सरकारी दफ्तर, मेडिकल संस्थान और किराने की दुकान ही खुली हैं. इसके बाद भी जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं.

बता दें कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 1458 पर पहुंच चुका है. जिसमें से 1167 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं अब एक्टिव मरीजों की संख्या 291 पर पहुंच गई है. हालांकि 9 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है. जिले में होम क्वॉरेंटाइन लोगों की संख्या 1 लाख 3 हजार 699 है. मुरैना जिले में अभी तक लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग 1 लाख 74 हजार 514 की हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details