मुरैना। कोरोना कर्फ्यू के दौरान मुरैना जिले में शराब माफिया बड़ी तेजी से सक्रिय हो गए हैं, नूराबाद थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि इलाके के सिहौरा गांव के जंगलों में खेत पर बनी तिवरिया पर राजस्थान से तस्करी कर अवैध शराब ट्रैक्टर ट्रॉली से उतारी जा रही है. सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की, जिस पर से मौके से ट्रैक्टर-ट्रॉली को दो शराब तस्कर भगा ले गए, लेकिन पुलिस ने मौके पर इस ट्रॉली का फॉलो कर रहे दो बाइक सवारों को गिरफ्तार कर मौके से 40 पेटी अवैध शराब की जब्त कर ली है, दोनों आरोपियों पर पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
40 पेटी अवैध शराब जब्त
नूराबाद थाना प्रभारी शैलेंद्र गोविल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी, कि सिहौरा के जंगलों के रास्ते ट्रैक्टर-ट्रॉली में अवैध शराब भरकर ले जाई जा रही है. इसी सूचना पर थाना प्रभारी ने पुलिस टीम भेजी और सर्चिंग शुरू कराई, इसी बीच जंगलों के बीच खेत पर बनी एक तिवरिया पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से अवैध शराब को उतारा जा रहा था. पुलिस ने जैसी ही तिवरिया पर दबिश दी, इसी बीच पुलिस को देखकर ट्रैक्टर पर सवार दो आरोपी टैक्टर ट्रॉली लेकर जंगलों में भाग गए, लेकिन मौके से पुलिस ने दो शराब तस्करों को धर दबोचा.