मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नकली घी बनाने वाले व्यापारी पर लगा 4.5 लाख रुपये जुर्माना, मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त प्रशासन - 4 लाख 50 हजार रुपए

प्रशासन ने नकली घी बनाने वाले कारोबारी पर 4.5 लाख रुपये जुर्माना लगाया है, हाल ही में हुई छापेमारी में व्यापारी के गोदाम से बड़ी मात्रा में नकली घी बनाने का सामान बरामद हुआ था, जिसके बाद ये कार्रवाई की गयी है.

मिलावटी घी बनाने और बेचने वालो पर जुर्माना

By

Published : Jul 31, 2019, 1:24 PM IST

मुरैना। मध्यप्रदेश में इन दिनों नकली खाद्य पदार्थ बनाने व बेचने वालों पर प्रशासन सख्त है. बीते दिनों नकली दूध के खुलासे के बाद प्रशासन ने कई जगह छापेमारी की थी, चंबल जोन में मिलावटी दूध, घी, मावा का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. प्रशासन ने नकली घी बनाने वाले व्यापारी पर 4.5 लाख रुपये जुर्माना लगाया है.

मिलावटखोरों पर प्रशासन ने लगाया जुर्माना

शहर के राठी हॉस्पिटल के पास रहने वाले मनीष बंसल के यहां पिछले दिनों कार्रवाई की गई थी, प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान मनीष के गोदाम से नकली घी बनाने का सामान बरामद किया गया था. जिसके चलते प्रशासन ने मनीष के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ये जुर्माना लगाया है. ये कार्रवाई एडीएम एसके मिश्रा ने की है. प्रशासन का कहना है कि मिलावटखोरों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details