मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर से फरार चारों जमाती मुरैना से गिरफ्तार, दो हैं कोरोना पॉजिटिव

इंदौर से भागे कोरोना मरीजों को मुरैना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही ट्रक के ड्राइवर-क्लीनर को भी जिला अस्पताल में कोरेंटीन किया गया है. इन मरीजों का संबंध भी तबलीगी जमात से है.

4 Corona patients caught in Morena
मुरैना पुलिस

By

Published : Apr 17, 2020, 10:31 AM IST

Updated : Apr 17, 2020, 11:29 AM IST

मुरैना। इंदौर से भागे कोरोना मरीजों को मुरैना की सराय छोला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, ये सभी केले से भरे ट्रक में छिपकर जा रहे थे, पुलिस ने इन चारों के साथ ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इन लोगों में से दो मरीजों की रिपोर्ट पहले से ही पॉजिटिव है और अन्य दो संदिग्ध हैं. गिरफ्तार किए इन छह लोगों कों फिलहाल जिला अस्पताल में रखा गया है. बताया जा रहा है कि चारों लोगों का संबंध तबलीगी जमात से है.

जमाती मुरैना से गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक इंदौर से पांच पॉजिटिव मरीजों के भागने की सूचना को लेकर प्रदेश भर में पुलिस को अलर्ट किया गया था. मुरैना में सराय छौला थाना प्रभारी योगेंद्र यादव को सूचना मिली थी कि इंदौर से कोरोना मरीज भागे हैं. ये लोग किसी वाहन से दिल्ली की ओर जा रहे हैं. जिसके बाद नेशनल हाइवे स्थित चंबल राजघाट के पास राजस्थान और मध्यप्रदेश सीमा पर बनी अल्लाबेली चौकी पर चेकिंग पॉइंट लगाया गया.

चेकिंग पॉइंट पर केले से भरा ट्रक धौलपुर की ओर जा रहा था, जिसे चेक करने पर इसमें इंदौर से भागे चार मरीज पकड़े गए. इनके साथ-साथ ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को भी पकड़ा है. पूछताछ में इन्होंने पुलिस को अपना संबंध तबलीगी जमात से बताया है, पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी, जिसके बाद एंबुलेंस से चार मरीज, ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इन सभी का सैम्पल जांच के लिए भेजा जाएगा.

मुरैना जिला अस्पातल के आरएमओ डॉक्टर गजेंद्र तोमर का कहना है कि इंदौर से भागे चार लोंगों ने खुद ये बात कही है कि वे कोरोना पॉजिटिव हैं. भागे हुए लोगों ने आरएमओ को बताया कि वे इंदौर से भागे हुए हैं और मुरैना गेहूं काटने के लिए आए हैं. चारों शख्स के साथ ही ड्राइवर और क्लीनर को भी कोरेंटीन किया गया है.

Last Updated : Apr 17, 2020, 11:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details