मुरैना। इंदौर से भागे कोरोना मरीजों को मुरैना की सराय छोला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, ये सभी केले से भरे ट्रक में छिपकर जा रहे थे, पुलिस ने इन चारों के साथ ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इन लोगों में से दो मरीजों की रिपोर्ट पहले से ही पॉजिटिव है और अन्य दो संदिग्ध हैं. गिरफ्तार किए इन छह लोगों कों फिलहाल जिला अस्पताल में रखा गया है. बताया जा रहा है कि चारों लोगों का संबंध तबलीगी जमात से है.
जानकारी के मुताबिक इंदौर से पांच पॉजिटिव मरीजों के भागने की सूचना को लेकर प्रदेश भर में पुलिस को अलर्ट किया गया था. मुरैना में सराय छौला थाना प्रभारी योगेंद्र यादव को सूचना मिली थी कि इंदौर से कोरोना मरीज भागे हैं. ये लोग किसी वाहन से दिल्ली की ओर जा रहे हैं. जिसके बाद नेशनल हाइवे स्थित चंबल राजघाट के पास राजस्थान और मध्यप्रदेश सीमा पर बनी अल्लाबेली चौकी पर चेकिंग पॉइंट लगाया गया.