मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में फिर मिले कोरोना के 35 नए मरीज, जिला अस्पताल के डॉक्टर भी पॉजिटिव - 35 corona positive

मुरैना में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार को 35 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है कि किसी भी तरह से इन हालातों पर काबू पाया जा सके.

कोरोना अपडेट
corona update

By

Published : Jul 5, 2020, 1:14 AM IST

मुरैना।जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को जिले में 35 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इनमें जिला अस्पताल के डॉ. धर्मेन्द्र गुप्ता और उनकी पत्नी सहित व्यापारी पॉजिटिव पाए गए है. अब जिले में एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या 446 पर पहुंची.

शहर में इस समय कोरोना का कोहराम मचा हुआ है, जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हर दिन काफी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. GRMC ग्वालियर से आई रिपोर्ट में 35 पॉजिटिव मरीज सामने आये है. वहीं जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है कि किसी भी तरह से इन हालातों पर काबू पाया जा सके.

कोरोना मरीज का पिछले 11 दिनों का आंकड़ा-

22 जून को 23 मरीज
23 जून को 19 मरीज
24 जून को 10 मरीज
25 जून को 35 मरीज
26 जून को 18 मरीज
27 जून को 46 मरीज
28 जून को 24 मरीज
29 जून को 56 मरीज
30 जून को 73 मरीज
01 जुलाई को 56 मरीज
02 जुलाई को 2 मरीज
03 जुलाई को 78 मरीज
04 जुलाई को 35 मरीज

अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 660 पर पहुंची. जिसमें से 209 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके है. जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 446 हो गई है. वहीं 5 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details