मुरैना। जिले में कोरोना संक्रमित मरीज पिछले 10 दिनों से बड़ी संख्या में मिल रहे हैं. जिसकी वजह से जिले के लोगों में दहशत का माहौल है. शुक्रवार को GRMC से आई रिपोर्ट में 29 पॉजिटिव मरीज आए हैं, इनको मिलाकर जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1216 पर पहुंच गया है, जिसमें से एक पॉजिटिव मरीज की ग्वालियर में मौत हो चुकी है. इस मौत के साथ जिले में मौत का आंकड़ा 6 पर पहुंच गया है.
मुरैना में कोरोना का कहर जारी, 29 नए पॉजिटिव मरीज आए सामने, मौत का आंकड़ा पहुंचा 6
मुरैना शहर में इस समय कोरोना का कोहराम मचा हुआ है, जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हर रोज काफी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, देर रात को GRMC से सैम्पल की रिपोर्ट आई जिसमें 29 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
पॉजिटिव आए इन मरीजों में पहाड़गढ़ के पूर्व बीएमओ के भाई, जौरा अस्पताल के स्वास्थ्य कार्यकर्ता की पत्नी व बेटा और जौरा नगर परिषद के लेखापाल सहित 29 पॉजिटिव मरीज शामिल हैं. वहीं पोरसा क्षेत्र के बुधारा गांव के एक पॉजिटिव मरीज की कल मौत हो गई है, जिसका अंतिम संस्कार ग्वालियर में ही किया जाएगा. इस मौत के बाद अब जिले में 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा हो चुका है जो जिला प्रशासन के लिए चिंता की बात है.
अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 1216 पर पहुंच गया है, जिसमें से 841 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 375 पर पहुंच गई है, वहीं 6 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है. जिले में होम क्वॉरेंटाइन लोगों की संख्या 102116 है और मुरैना जिले में अभी तक लोगों की थर्मल स्कैनिंग 1 लाख 72 हजार 977 की हो चुकी है.