मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला अस्पताल में पदस्थ बाबू सहित 23 लोग कोरोना पॉजिटिव, मरीजों का आंकड़ा 1975 पहुंचा - Morena Corona News

मुरैना जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है, जिसके चलते जिले में 23 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1975 हो गया है.

मुरैना न्यूज
morena news

By

Published : Aug 23, 2020, 11:17 AM IST

मुरैना।जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़ती नज़र आ रही है. देर रात को GRMC से आई रिपोर्ट में 23 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन मरीजों में से जिला अस्पताल के सिविल सर्जन कार्यालय में पदस्थ एक बाबू पॉजिटिव आया है.

सिविल सर्जन कार्यालय के पहले ही 6 कर्मचारी पॉजिटिव आ चुके हैं, इसके अलावा अंबाह उपजेल का एक कैदी भी पॉजिटिव में शामिल है. वहीं मुरैना गांव का एक, छोन्दा गांव का एक, गणेशपुरा का एक, सबलगढ़ क्षेत्र के दो, पहाड़गढ़ क्षेत्र का एक, कैलारस क्षेत्र के 5, पोरसा का एक पॉजिटिव निकले हैं. इसके अलावा जिला अस्पताल की रेपिड एंटीजन टेस्ट किट से 7 पॉजिटिव निकले हैं. इनको मिलाकर जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1975 पर पहुंच गया है.

अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 1975 पर पहुंच गया है, जिसमें से 1855 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 109 पर पहुंच गई है, वहीं 11 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है. वहीं जिले में होम क्वारंटाइन लोगों की संख्या 133819 है और मुरैना जिले में अभी तक लोगों की थर्मल स्कीनिंग 1 लाख 84 हजार 338 हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details