मुरैना। चिटफंड के मामले में 2019 से फरार चल रहे 23 आरोपियों पर एसपी ने इनाम घोषित किया है. इनकी गिरफ्तारी के लिए एसआईटी की टीम भी गठित की गई है.
चिटफंड के मामले में 23 आरोपी फरार, एसपी ने किया इनाम घोषित - सीएसपी सुधीर सिंह कुशवाह
मुरैना जिले में चिटफंड के मामले में फरार चल रहे 23 अपराधियों के खिलाफ एसपी ने इनाम घोषित कर दिया है.
23 आरोपियों के खिलाफ इनाम घोषित
इन लोगों ने चिटफंड कंपनी के जरिए लोगों को पैसा कमाने का लालच देकर रुपए ठगे थे, जिनकी धड़ पकड़ के लिये पुलिस लगातार तलाश कर रही है. वहीं इस पर सीएसपी सुधीर सिंह कुशवाह के मुताबिक इन आरोपियों को पकड़ने के लिए SIT की टीम गठित की गई है. इन आरोपियों को जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा.
Last Updated : Mar 21, 2020, 11:08 PM IST