मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम की गोशाला में भीषण गर्मी के चलते सैकड़ों गायों की मौत, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

गोशाला में टीन शेड नहीं होने से गायों की मौत हो रही है. इस भीषण गर्मी में छांव और चारे का सही इंतजाम नहीं है. कई बार लिखित शिकायत करने के बावजूद न तो नगर निगम और न ही जिला प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है.

गोशाला की गाय

By

Published : May 26, 2019, 6:48 PM IST

मुरैना। देवरी गांव के पास स्थित नगर निगम की गोशाला में भीषण गर्मी के चलते रोजाना 10 से अधिक गायों की मौत हो रही है. देवरी गोशाला में 3500 से अधिक गायें थीं, पर आज उनकी संख्या 2500 रह गई है. प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद भी इस ओर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.

गोशाला की गाय

गोशाला में तैनात वेटनरी डॉक्टर मुकेश माहौर के मुताबिक, गोशाला में टीन शेड नहीं होने से गायों की मौत हो रही है. इस भीषण गर्मी में छांव और चारे का सही इंतजाम नहीं है. कई बार लिखित शिकायत करने के बावजूद न तो नगर निगम और न ही जिला प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है. उन्होंने बताया कि गायों को खाने के लिए सूखा-भूसा दिया जा रहा है, जिसको लेकर अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है, इसके बावजूद देवरी गोशाला में गायों के लिए कोई उचित इंतजाम नहीं किया गया.

नगर निगम में करोड़ों के काम हो रहे हैं, पर गायों के लिए टीन शेड का इंतजाम करने की सुध किसी को नहीं है. नगर निगम और जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों के संज्ञान में होने के बाद भी कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. कांग्रेस ने चुनाव के दौरान हर पंचायत में गोशाला खोलकर गायों के संवर्धन की बात कही थी, लेकिन गोशाला की हालत देखकर साफ हो जाता है कि सरकार किसी भी दल की हो, बेजुबानों की सुनने वाला कोई नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details