मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना: जिले में 19 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग - Corona cases in Morena

मुरैना जिले में इस समय कोरोना का कोहराम मचा हुआ है, जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं मरीज स्वस्थ होकर घर भी जा रहे हैं, जिले का रिकवरी रेत 90 प्रतिशत है. देर रात को GRMC से 776 सैंपल रिपोर्ट आई जिसमें 19 पॉजिटिव मरीज नए सामने आए हैं.

morena
morena

By

Published : Jul 27, 2020, 10:33 AM IST

मुरैना। जिले में कोरोना का कहर जारी है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसकी वजह से लोगों में दहशत का माहौल है. देर रात GRMC से आई रिपोर्ट में 19 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इनको मिलाकर जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1519 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक जिले में पॉजिटिव मरीजों की रिकवरी रेट 90 प्रतिशत पर पहुंच गई है.

रिपोर्ट में पॉजिटिव आए मरीजों में से अम्बाह के दो मरीज, जौरा में पति-पत्नी सहित तीन मरीज और शहर के इस्लामपुरा में मां-बेटे सहित 6 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनके अलावा जिले में अन्य मरीजों को मिलाकर 19 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले की मरीजों की रिकवरी रेट अच्छी होने पर जिला प्रशासन ने लगभग 27 दिन बाद बाजार खोलने के आदेश दिए हैं. वहीं जिले में शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा.

अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 1519 पर पहुंच गया है, जिसमें से 1345 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 174 है, वहीं 9 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है. जिले में होम क्वॉरेंटाइन लोगों की संख्या 104436 है और मुरैना जिले में अभी तक 1 लाख 74 हजार 955 लोगों की थर्मल स्कैनिंग हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details