मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले आए सामने, सिविल सर्जन कार्यालय में पदस्थ 3 बाबू भी पॉजिटव - 15 मरीज पाॅजिटिव

मुरैना में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. 543 सैम्पलों की रिपोर्ट में 15 पॉजिटिव मरीज मिले है. इन मरीजों में से जिला अस्पताल के सिविल सर्जन कार्यालय में पदस्थ 3 बाबू पॉजिटिव आये है.

corona update
corona update

By

Published : Aug 20, 2020, 3:28 AM IST

मुरैना।जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.हर रोज कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़ती नज़र आ रही है. देर रात को GRMC से आई 543 सैम्पलों की रिपोर्ट में 15 पॉजिटिव मरीज मिले है. इन मरीजों में से जिला अस्पताल के सिविल सर्जन कार्यालय में पदस्थ 3 बाबू पॉजिटिव आये है.

सिविल सर्जन कार्यालय के पहले ही तीन कर्मचारी पॉजिटिव आ चुके है. इसके अलावा शहर में एक बाइक एजेंसी संचालक की पत्नी पॉजिटिव में शामिल है. वहीं अम्बाह के तीन लोग,पोरसा के दो लोग,सबलगढ़ का एक और कैलारस के दो लोगों सहित 3 अन्य पॉजिटिव निकले है. इनको मिलाकर जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1926 पर पहुंच गया है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 1,926 पर पहुंच गया है.

जिसमें से 1794 मरीज स्वास्थ्यं होकर घर जा चुके है. जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 121 पर पहुंच गई है. वहीं 11 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है. वहीं जिले में होम क्वॉरेंटाइन लोगों की संख्या 1 लाख 12 हजार 554 है और मुरैना जिले में अभी तक लोगों की थर्मल स्कैनिंग 1 लाख 83 हजार 73 हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details