मुरैना।जिले में मंगलवार को अचानक पोरसा थाना क्षेत्र के पूठ का पुरा गांव में आग लग गई. आग लगने से इलाके के करीब 10 घरों को नुकसान हुआ है और करीब 12 मवेशियों की मौत हो गई है. आग लगने से घरों में रखा सामान, अनाज समेत कई दोपहिया वाहन भी जलकर खाक हो गए हैं.
- 10 लाख से अधिक नुकसान की आशंका
आग की सूचना मिलने के 2 घंटे बाद भी दमकल की गाड़ियां न पहुंचने के कारण इलाके के लोग खासा परेशान रहे. समय पर राहत न मिलने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. वहीं, इस घटना में लगभग 10 लाख रुपए से अधिक का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. जिले के अलावा आग की घटनाएं भिंड जिले में भी दिखने को मिली हैं, जहां फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है.