मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आरोग्य सेतु एप ने मुरैना को दिखाई 'राह', 1 लाख 50 हजार लोग कर रहे हैं इस्तेमाल - मुरैना आरोग्य सेतु एप

कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी को लोगों तक पहुंचाने और इससे बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'आरोग्य सेतु एप' को लॉन्च किया था. इस एप में अनेक जानकारियां समय-समय पर सरकार द्वारा अपडेट की जाती हैं. जिससे लोगों को कोरोना वायरस से बचने में मदद मिल रही है. मुरैना में भी इस एप का बखूबी इस्तेमाल किया जा रहा है.

File photo
फाइल फोटो

By

Published : Jul 25, 2020, 5:26 PM IST

मुरैना। कोरोना काल में संक्रमण से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'आरोग्य सेतु एप' को लॉन्च किया था. इस एप को कोरोना वायरस को नियंत्रित करने और उसकी जानकारी सामान्य लोगों तक पहुंचाने के लिए बनाया गया है. एप के जरिए आसपास मौजूद कोरोना पॉजिटिव के बारे में पता लगाने में मदद मिल रही है. आरोग्य सेतु एप को मुरैना जिले में एक लाख 50 हजार से अधिक लोग उपयोग कर रहे हैं. इस एप को लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण के अलर्ट के लिए उपयोगी माना है.

आरोग्य सेतु ऐप से लोगों की हो रही मदद

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और सावधानी के लिए भारत सरकार द्वारा लॉच किया गए आरोग्य सेतु एप में अनेकों जानकारियां समय-समय पर सरकार द्वारा अपडेट की जाती हैं. जिनमें सबसे महत्वपूर्ण जानकारी देश और प्रदेश में कुल कितने कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. कितने मरीजों की संक्रमण के कारण किस किस राज्य में मृत्यु हुई और कितने मरीज अस्पतालों से इलाज लेकर स्वस्थ हो रहे हैं. इस संबंध में प्रतिदिन सरकार द्वारा आंकड़े अपडेट किए जाते हैं, जो जानकारियां लोगों को मोबाइल पर ही हर समय मिलती रहती हैं.

फाइल फोटो

कैसे काम करता है आरोग्य सेतु एप

मोबाइल धारक द्वारा गुगल प्ले या आईफोन यूजर एप्पल स्टोर से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर सकता है. डाउनलोड किए जाने के बाद यह एप पूछता है कि क्या आपको खांसी, बुखार या सांस लेने में परेशानी आदि की समस्या तो नहीं है. यदि आपको ऐसी कोई समस्या नहीं है, तो आप ग्रीन जोन में रहेंगे. यह एप ब्लू टूथ और लोकेशन को ऑन रखने को कहता है. जब भी आप किसी भीड़ भाड़ वाले स्थान पर जाते हैं.

फाइल फोटो

यह एप ब्लू टूथ से आस पास के मोबाइल से संदेश देता रहता है. जब आप किसी के पास खड़े हैं और पास खड़ा व्यक्ति भी ग्रीन जोन वाला नार्मल व्यक्ति ही है पर अगर वह व्यक्ति आज से 10 दिनों बाद किसी कारण से कोरोना पॉजिटिव हो जाएगा तो यह एप आपको तुरंत सतर्क कर देगा. ऐसे में आप अपनी जांच सुनिश्चित करवा सकते हैं. यह एप आपको हॉटस्पॉट की सूचना भी दे देगा, ताकि आप रास्ता बदल लें.कोरोना संक्रमित मरीज जिनका सेल्फ एसेसमेंट आरोग्य सेतु एप पर अपडेट है और उनमें से संक्रमित व्यक्ति और संभावित लक्षण वाले व्यक्ति पाए जाते हैं तो रेड मैसेज मोबाइल स्क्रीन पर फ्लैश करता है.

आरोग्य सेतु ऐप

जिले में लाखों लोगों को वायरस से बचने में मिल रही मदद

इसके अलावा कोरोना संक्रमित मरीजों और कोरोना से बचाव के लिए स्वस्थ मरीजों को क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए. इस संबंध में भी एप के जरिए जानकारियां दी जाती हैं. यह जानकारियां WHO और ICMR द्वारा रिकमेंड की हुई होती हैं. जो व्यक्ति को समय-समय पर मोबाइल पर उपलब्ध होती हैं.

यही कारण है कि भारत सरकार द्वारा आम नागरिकों से आरोग्य सेतु एप को उपयोग करने की सलाह दी जाती है. स्थानीय प्रशासन भी संक्रमित और संभावित संक्रमित व्यक्तियों से जो एंड्राइड मोबाइल यूजर हो आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर उसमें अपने स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां समय-समय पर अपडेट करने के लिए प्रेरित करता है.

वर्तमान में मुरैना जिले में 1 लाख 50 हजार से अधिक एंड्राइड मोबाइल धारक आरोग्य सेतु एप का उपयोग कर कोरोना वायरस संक्रमण से अपने आपको सावधान रखने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि आरोग्य सेतु एप कोरोना वायरस से बचाव में काफी मददगर साबित हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details