मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में ओवर ब्रिज का लोकार्पण,अब बैरियर चौराहे पर नहीं लगेगा जाम - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री बीके सिंह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने वर्चुअल रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-3 पर मुरैना शहर में 1.5 किलोमीटर लंबा फ्लाई ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया. यहां प्रत्यक्ष रूप में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहे.

1.5 km long fly over bridge launched in Morena
मुरैना फ्लाई ओवर ब्रिज का लोकार्पण

By

Published : Sep 28, 2020, 5:39 PM IST

मुरैना।राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-3 पर मुरैना शहर में 1.5 किलोमीटर लंबा फ्लाई ओवर ब्रिज का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ-साथ वर्चुअल रूप से सम्मिलित हुए केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री बीके सिंह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने संयुक्त रूप से किया. फ्लाई ओवर की लागत 108 करोड़ रुपए है.

फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में ऊपरी भाग का सभी काम पूरा हो चुका है, लेकिन नीचे नाला निर्माण सड़क निर्माण और क्लर्क के चारों तरफ चबूतरे निर्माण का काम अभी शेष है. लेकिन जल्द ही उप चुनाव की आचार संहिता को देखते हुए और बैरियर चौराहे पर आए दिन बनने वाली जाम की स्थिति से निजात दिलाने के लिए इसका लोकार्पण चुनाव से ठीक पहले कर दिया गया है.

मुरैना फ्लाई ओवर ब्रिज का लोकार्पण

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि 108 करोड़ की लागत से बनने वाले फ्लाईओवर के लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी प्रत्यक्ष रूप से शामिल होते, लेकिन गडकरी अस्वस्थ थे, इसलिए यह कार्यक्रम जनरल वी के सिंह के द्वारा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा वर्चुअल संबोधित कर लोक अर्पित किया गया. उन्होंने कहा कि अगर गडकरी प्रत्यक्ष रूप से मुरैना ना होते तो उनसे और विकास कार्यों की मांग रख सकते थे, लेकिन आने वाले समय में ऐसा अवसर मुरैना की जनता को जल्द मिलेगा. वह विकास के लिए और अधिक मांग मंजूर कराएंगे.

मुरैना फ्लाई ओवर ब्रिज का लोकार्पण

फ्लाई ओवर ब्रिज पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह के साथ राज्य सरकार के मंत्री गिर्राज दंडोतिया एवं क्षेत्रीय विधायकों के साथ एनएचएआई के अधिकारी और जिला प्रशासन के लोग मौजूद रहे. इस अवसर पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जल्द ही गडकरी मुरैना में आएंगे और चंबल एक्सप्रेस वे के लिए 8000 करोड़ की राशि डीपीआर पहुंचते ही हमें मिलेगी और एक्सप्रेस-वे का निर्माण भी अति शीघ्र शुरू होगा, जिससे मुरैना जिला राजस्थान के कोटा और उत्तर प्रदेश के इटावा से जोड़ते हुए क्षेत्र में औद्योगिक विकास की नींव रखी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details