मंदसौर।कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मंदसौर जिला प्रशासन ने बुधवार से शुरू होने वाली गेहूं, चना की खरीदी का काम निरस्त कर दिया है. पूरे देश में अब अगले 21 दिनों तक लॉकडाउन है, लिहाजा दोनों तरह की उपज की खरीदी भी उसके बाद ही शुरू होने की संभावना है.
कोरोना वायरस के कारण गेहूं खरीदी टली, लॉकडाउन के बाद सुचारू होगी व्यवस्था - मंदसौर जिला प्रशासन
कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मंदसौर जिला प्रशासन ने बुधवार से शुरू होने वाले समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना की खरीदी का काम निरस्त कर दिया है.
कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण गेहूं खरीदी टली
मंदसौर जिले में इस साल 65 हजार हेक्टयर जमीन में गेहूं और चना फसलों की बुआई हुई है, अच्छे मानसून के कारण इस साल पूरे जिले में दोनों ही फसलों का उत्पादन बंपर नजर आ रहा है. इन हालातों में नागरिक आपूर्ति निगम ने पूरे जिले में खरीदी के लिए नए 9 नए केंद्र भी बनाए हैं, लेकिन कोरोना वायरस के खतरे के कारण तमाम जगह खरीदी फिलहाल टाली गई है.