मंदसौर। झमाझम बारिश से एक तरफ अंचल में खड़ी फसलें लहलहा उठी हैं, वहीं पिछले तीन महीने से बंद पड़े ग्राम बहादरी का हैंडपंप फिर से चालू हो गया है. जिससे ग्रामवासियों में खुशी का माहौल है. हैंडपंप से बिना चलाए ही पानी निकल रहा है.
बिना चलाए हैंडपंप से निकल रहा पानी बारिश होने से बंद हैंडपंप से निकलने लगा पानी
जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर ग्राम बहादरी के इस हैंडपंप से साल के 11 महीने बिना चलाए ही पानी की धारा अनवरत बहती रहती है, लेकिन बारिश नहीं होने के कारण ये हैंडपंप पिछले तीन महीने से बंद पड़ा था. बारिश होने के बाद गुरुवार के दिन से ये हैंडपंप फिर चालू हो गया, हैंडपंप से पानी निकलता देख ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई.
बिना चलाए हैंडपंप से निकल रहा पानी हैंडपंप को बिना चलाए निकलने लगा पानी
जल संकट के मद्देनजर ग्राम बहादरी में 14 साल पहले पीएचई विभाग ने इस पंप को खुदवाया था. भीषण गर्मी के मौसम में खुदे इस पंप से मीठा और पीने योग्य पानी निकलने से ग्राम वासियों को काफी राहत मिली. हालांकि उस समय इस पंप को हाथ से चलाकर ही पानी निकालना पड़ता था, लेकिन कुछ दिनों बाद हुई बारिश से इस पंप से बिना चलाए ही पानी निकलने लगा, तब से हर साल ये पंप साल के 11 महीने बिना चलाए जल की धाराएं फेंकता है.
ये भी पढ़े-खेल दिवस: देश-दुनिया में परचम लहराने के बाद अब ओलंपिक पर नीलू की 'नजर'
इस पंप का पानी पूरी तरह से साफ और शुद्ध, पीने योग्य होने से गांव के तमाम लोग इसे पीते हैं. बारिश नहीं होने से इस साल ये पंप तीन महीने से बंद था, ग्रामीणों में भारी चिंता का माहौल था, लेकिन पिछले दिन हुई झमाझम बारिश के बाद इसमें एक बार फिर से जल धाराएं बहने लगी हैं.