मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री ने ईटीवी भारत से की बात, कहा- सभी राज्यों को लागू करना पड़ेगा CAA - जन जागरण अभियान

एनआरसी और सीएए को समझाने के लिए केंद्रीय समाजिक एवं न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत मंदसौर पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों को संबोधित किया. इसके बाद ईटीवी भारत से बात की.

Social and Justice Minister Thawarchand Gehlot reached Mandsaur
थावरचंद गहलोत पहुंचे मंदसौर

By

Published : Jan 12, 2020, 9:18 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 9:29 PM IST

मंदसौर। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बीजेपा पूरे देश में जन जागरण अभियान चला रही है. वहीं पार्टी के तमाम नेता और जनप्रतिनिधि हर जिले में इस कानून के प्रति लोगों को जागरूक रहे हैं, इसी सिलसिले में केंद्रीय सामाजिक एवं न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत मंदसौर पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों को संबोधित किया.

थावरचंद गहलोत पहुंचे मंदसौर

आयोजन के बाद मंत्री ने ईटीवी से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून को सर्वसम्मति से पास किया है, पर विपक्ष पूरे देश में इस कानून को लेकर भ्रम फैला रही है. कांग्रेस शासित प्रदेशों में नेताओं के दबाव के आगे इस कानून के लागू होने में बड़ी दिक्कतें सामने आने का आरोप भी लगाया है, उन्होंने कहा कि ये कानून शरणार्थियों और यहां बसे विदेशी नागरिकों को अधिकार देने वाला है, जिसे समझने की जरुरत है.

Last Updated : Jan 12, 2020, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details