मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े पंजाब की देवेंद्र बम्हे गैंग के दो बदमाश, पुलिस पर की थी फायरिंग - गरोठ थाना

मंदसौर में बुधवार को पुलिस पर फायरिंग करने वाले दो बदमाशों के पंजाब की देवेंद्र बम्हे गैंग से जुड़े होने का खुलासा हुआ है.

wo crooks of Punjab's Devendra Bamhe gang arrested
पंजाब की देवेंद्र बम्हे गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Nov 29, 2019, 2:28 PM IST

मंदसौर। गरोठ थाना क्षेत्र में हरियाणा की कार में सवार होकर आए दो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की थी, अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. घटना में कार सवार अमरिंदर सिंह और लखविंदर सिंह नाम के दो युवकों की गिरफ्तारी के बाद इन आरोपियों के पंजाब की देवेंद्र बम्हे गैंग से जुड़े होने का पता चला है. पकड़े गए दोनों आरोपी इस गैंग के कुख्यात शूटर हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से 3 विदेशी पिस्टल और 104 जिंदा कारतूस भी बरामद किए है.

पंजाब की देवेंद्र बम्हे गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार

तलाशी के दौरान पुलिस पर की थी फायरिंग
बुधवार को दोपहर के वक्त दोनों बदमाश गरोठ और खड़ावदा के बीच कार से जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने दोनों को रोककर गाड़ी की तलाशी लेने की कोशिश की. लेकिन बदमाश कार लेकर मौके से भाग निकले. जब पुलिस ने इनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है.40 किलोमीटर पीछा करने के बाद पुलिस ने चंबल नदी के गांधी सागर बांध में जाकर इन्हें पकड़ा.

पुलिस के पूछताछ करने पर पता चला कि पकड़े गए दोनों बदमाशों पर पंजाब में हत्या और लूट के दर्जन भर से ज्यादा मामले दर्ज है. इसलिए जांच के लिए पुलिस अब पंजाब पुलिस की मदद भी ले रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details