मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में बनी कांग्रेस की सरकार, तो खुलेंगे उद्योग धंधे: कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार - सुवासरा विधानसभा सीट

सुवासरा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार राकेश पाटीदार का जनसंपर्क अभियान जोरों पर है. साथ ही उन्होंने कहा है कि सरकार बनने के बाद बेरोजगारों और युवाओं के लिए वो सबसे पहले सीतामऊ, सुवासरा और शामगढ़ सर्कल में बड़े उद्योग धंधे खुलवाएंगे.

mandsaur
कांग्रेस उम्मीदवार राकेश पाटीदार

By

Published : Oct 20, 2020, 8:37 AM IST

मंदसौर। जिले की सुवासरा सीट पर होने वाले उपचुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आ रही है. जिसके चलते सभी राजनीतिक दल, मुद्दों को लेकर जनता के बीच वोट मांगने जा रहे हैं. विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इस बार फिर भाजपा को इस इलाके में मात देने के लिए पुराने मुद्दे पकड़े हैं, और पार्टी ने इस बार युवा उम्मीदवार राकेश पाटीदार को मैदान में उतारा है. वोटरों से रूबरू होते वक्त युवा नेता ने यहां पिछले मुद्दों के बजाय एक और नया मुद्दा पकड़ा है. राकेश पाटीदार ने भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग के पार्टी बदलने को मुद्दा बनाया है. इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र में विकास के ठोस मुद्दे भी प्रचार अभियान में शामिल किए हैं.

कांग्रेस उम्मीदवार राकेश पाटीदार

चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि इस चुनाव में भी उनकी पार्टी का सबसे बड़ा मुद्दा किसानों की कर्ज माफी ही है. उन्होंने साफ कहा कि पिछले चुनाव में भी पार्टी इसी मुद्दे को लेकर जनता के बीच गई थी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक चरण के दौरान अपना वादा भी पूरा किया. कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार ने कहा कि कांग्रेस ने इस उपचुनाव में भी पिछले चुनाव वाले ही मुद्दों को खास मुद्दा बनाया है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारों और युवाओं के लिए वो सबसे पहले सीतामऊ, सुवासरा और शामगढ़ सर्कल में बड़े उद्योग धंधे खुलवाएंगे.

उन्होंने इलाके में रासायनिक खाद की फैक्ट्री खुलवाने की बात करते हुए कहा कि, अपने भाषण के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यहां घोषणा भी की है. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद कमलनाथ सरकार के समय बनी सिंचाई, बिजली, पानी और गरीबों के आवास की योजना जो बंद पड़ी हैं, उन पर सबसे पहले काम करेंगे.

वहीं कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग के पार्टी बदलने के मुद्दे को लेकर भी वो जनता के बीच जा रहे हैं. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग को गद्दार बताते हुए कहा कि ये मुद्दा भी जनता के बीच खासा असर कर रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार ने 6 महीने पहले प्रदेश में हुए सत्ता परिवर्तन के घटनाक्रम का जिक्र करते हुए, ये भी कहा कि वो चुनाव के दौरान उस घटनाक्रम के मुद्दे को लेकर भी जनता से रूबरू हो रहे हैं. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग पर सरकारी योजनाओं के पैसे में भ्रष्टाचार करने का भी आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details