मंदसौर। जिले की सुवासरा सीट पर होने वाले उपचुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आ रही है. जिसके चलते सभी राजनीतिक दल, मुद्दों को लेकर जनता के बीच वोट मांगने जा रहे हैं. विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इस बार फिर भाजपा को इस इलाके में मात देने के लिए पुराने मुद्दे पकड़े हैं, और पार्टी ने इस बार युवा उम्मीदवार राकेश पाटीदार को मैदान में उतारा है. वोटरों से रूबरू होते वक्त युवा नेता ने यहां पिछले मुद्दों के बजाय एक और नया मुद्दा पकड़ा है. राकेश पाटीदार ने भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग के पार्टी बदलने को मुद्दा बनाया है. इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र में विकास के ठोस मुद्दे भी प्रचार अभियान में शामिल किए हैं.
चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि इस चुनाव में भी उनकी पार्टी का सबसे बड़ा मुद्दा किसानों की कर्ज माफी ही है. उन्होंने साफ कहा कि पिछले चुनाव में भी पार्टी इसी मुद्दे को लेकर जनता के बीच गई थी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक चरण के दौरान अपना वादा भी पूरा किया. कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार ने कहा कि कांग्रेस ने इस उपचुनाव में भी पिछले चुनाव वाले ही मुद्दों को खास मुद्दा बनाया है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारों और युवाओं के लिए वो सबसे पहले सीतामऊ, सुवासरा और शामगढ़ सर्कल में बड़े उद्योग धंधे खुलवाएंगे.