मंदसौर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बच्ची दुकान पर सामान लेने गई थी, जिसके बाद दुकानदार ने उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दुकानदार ने नाबालिग बच्ची के साथ की अश्लील हरकत, पुलिस ने किया गिरफ्तार - पुलिस
शहर के एक इलाके के दुकानदार ने एक नाबालिक बच्ची के साथ अश्लील हरकतें की. जिसके बाद नाराज परिजनों ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई और सिटी कोतवाली पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी दुकानदार को हिरासत में ले लिया.
शहर के एक इलाके के दुकानदार ने एक नाबालिक बच्ची के साथ अश्लील हरकतें की. जिसके बाद नाराज परिजनों ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई और सिटी कोतवाली पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी दुकानदार को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पीड़ित बच्ची के परिजन आरोपी के खिलाफ पहले भी अभद्र हरकतें करने का आरोप लगा चुके हैं.
बच्ची के परिजन ने बताया कि किराने के दुकानदार ने बच्ची के साथ अश्लील हरकतें की. बच्ची ने जब बताया तो फौरन पुलिस में इसकी शिकायत की और हमारी मांग है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले, जिससे आगे वह इस तरह की कोई हरकत न करे.
सिटी कोतवाली पुलिस के अधिकारियों ने मामले की छानबीन के बाद नाबालिग से छेड़छाड़ करने के आरोप में दुकानदार के खिलाफ पाक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.