मंदसौर। गरोठ वन परिक्षेत्र के बंजारी गांव में उस समय सनसनी फैल गई. जब संतरे के खेत में मगरमच्छ घुस आया. मगरमच्छ को देखकर गांव वाले दहशत में आ गए. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पकड़ा कर अपने कब्जे में लिया.
मंदसौर: संतरे के खेत में घुसे मगरमच्छ, घंटों की मशक्कत के बाद फॉरेस्ट विभाग ने किया रेस्क्यू - garoth
मंदसौर के गरोठ वन परिक्षेत्र के बंजारी गांव में उस समय सनसनी फैल गई. जब संतरे के खेत में मगरमच्छ घुस आया. वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पकड़ा कर अपने कब्जे में लिया.
मंदसौर में एशिया की क्रामिक झील गांधी सागर है. जो कि मन्दसौर और नीमच के निवासियों की प्यास बुझाती है. इस झील में छोटे बड़े जीव जन्तु पनाह लेते है. लेकिन गर्मी के मौसम में पानी की कमी के चलते झील के जानवर ग्रामीण क्षेत्रों की तरफ रुक कर रहे हैं.
फॉरेस्ट रेंजर अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि 2018 से लेकर अप्रैल 2019 तक मगरमच्छ के कुल आठ रेस्क्यू हुए थे. उन्होंने कहा की जब हम मगरमच्छ का रेस्क्यू करते हैं तो हमारी पहली प्राथमिकता यह होती है, कि हम मगरमच्छ जिस वातावरण में रहता है उसका रेस्क्यू कर उसे उसी वातावरण में छोड़ा जाए.