मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

20 सालों से यहां चली आ रही अंडर ब्रिज की मांग,रोज घंटों लगता है जाम - government approval

शहर के पूर्वी इलाके को खास बाजारों से जोड़ने वाली मिड इंडिया रेलवे फाटक पर अंडर ब्रिज ना बनने से हजारों लोग खासे परेशान हैं. शहरवासियों की मांग पर शासन ने एक अंडर ब्रिज की मंजूरी तो दे दी है. प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही से कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.

20 सालों से यहां चली आ रही अंडर ब्रिज की मांग,रोज घंटों लगता है जाम

By

Published : Aug 3, 2019, 8:20 PM IST



मंदसौर। रेलवे स्टेशन से चंद दूरी पर मौजूद यह फाटक आधे समय बंद रहता है, इस फाटक से गुजरने वाला रास्ता अभिनंदन नगर इलाके की 25 कॉलोनियों को शहर के खास बाजारों से जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता है.

20 सालों से यहां चली आ रही अंडर ब्रिज की मांग,रोज घंटों लगता है जाम
पिछले 20 सालों से चली आ रही परेशानी से शहरवासियों ने इस मामले की मांग पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की थी, इसके बाद मिली मंजूरी के मुताबिक अब यहां साढ़े 7 करोड़ रुपए की लागत से एक अंडर ब्रिज बनाया जाना है.बताया जा रहा है कि शासन द्वारा मंजुर हुई रकम नगर पालिका परिषद के कार्यालय में जमा हो गई है. फिर भी इस फाटक की जगह अंडर ब्रिज ना बनने से लोगों में पालिका प्रशासन के खिलाफ भारी नाराजगी का आलम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details