20 सालों से यहां चली आ रही अंडर ब्रिज की मांग,रोज घंटों लगता है जाम - government approval
शहर के पूर्वी इलाके को खास बाजारों से जोड़ने वाली मिड इंडिया रेलवे फाटक पर अंडर ब्रिज ना बनने से हजारों लोग खासे परेशान हैं. शहरवासियों की मांग पर शासन ने एक अंडर ब्रिज की मंजूरी तो दे दी है. प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही से कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.
20 सालों से यहां चली आ रही अंडर ब्रिज की मांग,रोज घंटों लगता है जाम
मंदसौर। रेलवे स्टेशन से चंद दूरी पर मौजूद यह फाटक आधे समय बंद रहता है, इस फाटक से गुजरने वाला रास्ता अभिनंदन नगर इलाके की 25 कॉलोनियों को शहर के खास बाजारों से जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता है.