मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर: PUBG के आदी मासूम ने लगाई फांसी - शॉवर पर रस्सी का फंदा

मंदसौर में पबजी के आदी एक 12 साल के मासूम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मासूम बाथरूम के शॉवर में फंदे से झूलता मिला है.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jan 5, 2021, 6:21 PM IST

मंदसौर।भानपुरा थाना क्षेत्र में पबजी के आदी एक मासूम ने आत्महत्या कर ली है. मासूम की उम्र 12 साल थी. जानकारी के मुताबिक मासूम ने पबजी गेम की एक स्टेज पहुंचकर आत्महत्या की है. इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है.

शॉवर में लगया फंदा

परिजनों के मुताबिक मृत बच्चा अपनी मां से बाथरूम जाने का कहकर गया था. जहां उसने बाथरूम के शॉवर पर रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. काफी देर तक जब बच्चा बाथरूम से नहीं निकला तो परिजनों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा. अंदर देखा तो बच्चा फंदे से झूलता मिला. जब तक परिजनों ने बच्चे को बाहर निकाला, तब तक काफी देर हो चुकी थी.

पढ़ें-कर्ज से परेशान उड़ीसा की कंपनी के कर्मचारी ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखे कर्जदाताओं के नंबर

इकलौता चिराग था मासूम

12 साल का मासूम परिवार का इकलौता चिराग था. उसके दादा भानपुरा में वरिष्ठ अभिभाषक हैं. मिन्नतों के बाद दो भाइयों के बीच हुए बेटे को बड़ा लाड-प्यार मिलता था. बच्चा दिनभर मोबाइल में पबजी और फ्रीफायर गेम खेलता रहता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details