मंदसौर। जिले में कोरोना मरीजों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को आई मेडिकल रिपोर्ट में एक पुलिस आरक्षक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जो सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ था. बताया जा रहा है कि आरक्षक की ड्यूटी कंटेनमेंट एरिया और क्वॉरेंटाइन सेंटर पर लगाई गई थी.
मंदसौर में पुलिसकर्मी मिला कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 98 - पुलिस आरक्षक को हुआ कोरोना
मंदसौर जिले में एक पुलिसकर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद अब जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 93 हो गई. 78 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं, जबकि जिले में आठ एक्टिव केस हैं. जिले में किसी पुलिसकर्मी के पॉजिटिव होने का यह पहला मामला है.
मंदसौर जिले पुलिसकर्मी के पॉजिटिव होने का यह पहला मामला है. देर रात आरक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित पुलिसकर्मी को उपचार के लिए इंदौर रेफर कर दिया है. जबकि उसके संपर्क में आए अन्य पुलिसकर्मियों को क्वारेनटीन कर दिया है. प्रशासन ने स्टेशन रोड इलाके में आरक्षक के निवास स्थान को कंटेंटमेंट एरिया बनाकर उसके परिवार को भी क्वारेन्टीन कर दिया है.
पुलिसकर्मी के पॉजिटिव आने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 93 हो गई है. जिसमें से अब तक 78 मरीज ठीक होकर वापस घर भी लौट गए हैं. फिलहाल जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या आठ हैं. पुलिसकर्मी के पॉजिटिव निकलने के बाद एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने पुलिस लाइन में पदस्थ सभी पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण का आदेश दिया है.