24 पेटी अवैध शराब के साथ एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा - Mandsaur news
मंदसौर जिले के गरोठ थाना अंतर्गत राजस्थान बॉर्डर से 24 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है . बिना नंबर की कार से शराब जब्त की गई जिसमें एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया.
मंदसौर जिले के गरोठ थाना अंतर्गत राजस्थान बॉर्डर से 24 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है . बिना नंबर की कार से शराब जब्त की गई जिसमें एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया. अवैध शराब को जब्त कर, मामले में सफलता मिली है. गरोठ थाना प्रभारी राकेश चौधरी ने बताया कि आरोपी श्याम सिंह बर्डिया पुना गांव का रहने वाला है जो शराब तस्करी में पकड़ा गया जिससे पूछताछ जारी है. पुलिस पेट्रोलिंग पर गई थी उसी समय गुप्तचर से सूचना मिलने पर पुलिस ने योजनाबद्ध होकर शराब की खेप पकड़ने में सफलता पाई है.