मंदसौर। नागरिकता कानून को लेकर पूरे देश में धरना प्रदर्शन और विरोध जारी है. इस कानून को लेकर मध्यप्रदेश में कई जिलों में शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में मंदसौर के मुस्लिम समुदाय ने केंद्र सरकार के नागरिकता कानून का विरोध करते हुए जमकर प्रदर्शन किया.
नागरिकता कानून के विरोध में उतरे लोग, कहा- अल्पसंख्यकों के हित में नहीं एक्ट - Minority
मंदसौर में नागरिकता कानून के विरोध में मुस्लिम समुदाय ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
नागरिकता कानून के विरोध में उतारा मुस्लिम समाज
मुस्लिम समुदाय ने मांग करते हुए कहा कि नागरिकता कानून अल्पसंख्यकों के हित में नहीं है. लिहाजा पूरा समुदाय इसका विरोध करता है.
शहर काजी ने बताया कि केंद्र सरकार इस कानून को वापस ले. इस दौरान मुस्लिम समुदाय ने राष्ट्रपति के नाम मंदसौर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.