मंदसौर। जिले में अवैध कृषि दवाइयां और अवैध रासायनिक खादों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त हो गया है. वहीं कृषि दवाइयां और खाद की कालाबाजारी रोकने के लिये गरोठ डिवीजन में छापामार कार्रवाई की जा रही है.
रासायनिक खादों की कालाबाजारी के खिलाफ प्रशासन सख्त, कई जगह की गई छापेमारी - mandsour
मंदसौर जिले में रासायनिक खादों की कालाबाजारी के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है.
भानपुरा तहसील में राजस्व अधिकारी ने युरिया खाद की कालाबाजारी और अवैध कृषि दवाइयां को लेकर फर्टिलाईजर्स की दुकानों पर छापेमारी की. जिसमें कई दुकानों में अनियमिताएं पाई गईं. बीते कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि युरिया खाद किसानों को कीमत से ज्यादा भाव में दिया जा रहा है, जिसके चलते कलेक्टर ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे. भानपुरा राजस्व अधिकारी ने कहा कि जिले में युरिया पर्याप्त मात्रा में है, किसी भी दुकानदार से युरिया खरीदते समय बिल जरूर लें और 267 रुपए से अधिक कीमत न दें.