मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर: दो बार पार्षद रहे मोहम्मद हनीफ शेख, नगरपालिका परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष बने - congress

मंदसौर में कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद मोहम्मद हनीफ शेख की नगरपालिका के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति कर दी गई है. नगरपालिका के अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की हत्या के बाद से यह पद खाली था.

मोहम्मद हनीफ शेख

By

Published : Jul 23, 2019, 2:50 PM IST

मंदसौर। लंबी राजनीतिक कवायद के बाद आखिरकार नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद मोहम्मद हनीफ शेख को बतौर कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है. जानकारी के लिए बता दें की हनीफ शेख वर्तमान में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष भी हैं और लंबे समय से उनकी इस पद पर जोरदार दावेदारी जारी थी. उनकी नियुक्त होने के बाद पूरे कांग्रेसी खेमे में खुशी का माहौल है.बता दें कि, नगरपालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की गोली मारकर हुई हत्या के बाद से यह पद खाली पड़ा था.

दो बार पार्षद रहे मोहम्मद हनीफ शेख, नगरपालिका परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष बने

मोहम्मद हनीफ शेख मंदसौर नगर पालिका परिषद में दो बार पार्षद चुने जा चुके हैं. देर शाम इस खबर के मिलने के बाद उनके समर्थकों ने कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर मिठाईयां बांटी और ढोल नगाड़े बजाकर खुशियां भी मनाई .
वहीं उनकी नियुक्ति के बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया ने भरोसा दिलाया कि अब शहर में ठप्प पड़े विकास कार्यों को जल्द ही गति मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details