मंदसौर। जिले के मनासा में एक 16 साल की लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
अपने ही घर में लगाई नाबालिग ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस - मनासा पुलिस
मंदसौर के मनासा में एक 16 साल की लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चला पाया है. पुलिस मामले में जांच में जुट गई है.
बुधवार को मनासा में उस वक्त सनसनी फेल गई जब एक 16 वर्षीय लड़की का शव फांसी पर लटका हुआ मिला. प्राप्त जानकारी के अनुसार मनासा में 16 साल ने अपने ही घर में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जिसकी सूचना मिलते ही मनासा थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
घटना के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चला पाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मनासा शासकीय अस्पताल में पहुंचाया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है. पूरे मामले में पुलिस घटना का कारण जानने के लिए परिजनों और आसपास पड़ोसियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.