मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर संसदीय सीट पर मीनाक्षी नटराजन को मिला टिकट, जानिए क्या है प्लान

राहुल गांधी की व्यक्तिगत टीम में शामिल मीनाक्षी नटराजन ,गांधी परिवार की भी काफी नजदीकी नेता मानी जाती हैं.पार्टी ने मीनाक्षी नटराजन को लगातार इस सीट पर तीसरी बार चुनाव मैदान में उतारा है, इसकी वजह ये भी है कि मीनाक्षी पार्टी के सभी नेताओं को एकजुट लेकर चलने में माहिर हैं.

By

Published : Mar 24, 2019, 3:38 PM IST

पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन

मंदसौर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने मंदसौर संसदीय सीट पर पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन को मैदान में उतारा हैं. पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पद पर रह चुकी मीनाक्षी नटराजन ने साल 2009 लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के कद्दावर नेता लक्ष्मी नारायण पांडे को चुनावी मैदान में हराया था.

पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन

राहुल गांधी की व्यक्तिगत टीम में शामिल मीनाक्षी नटराजन ,गांधी परिवार की भी काफी नजदीकी नेता मानी जाती हैं.पार्टी ने मीनाक्षी नटराजन को लगातार इस सीट पर तीसरी बार चुनाव मैदान में उतारा है, इसकी वजह ये भी है कि मीनाक्षी पार्टी के सभी नेताओं को एकजुट लेकर चलने में माहिर हैं.

पिछले चुनाव में मीनाक्षी नटराजन मंदसौर के मौजूदा सांसद और भाजपा उम्मीदवार सुधीर गुप्ता से 3 लाख 3 हजार 649 वोटों से हार गई थीं, लिहाजा मीनाक्षी ने इस बार चुनाव के लिए रणनीति बदली हैं.मंदसौर सीट पर उम्मीदवार घोषित होने के बाद मीनाक्षी नटराजन का कहना है कि पार्टी इस बार सार्वजनिक और लोक हित के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी. मीनाक्षी ने कहा कि इस चुनाव में पार्टी ग्रामीण क्षेत्र और किसानों से जुड़े मुद्दों को ज्यादा फोकस करेगी.

पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन

मंदसौर संसदीय क्षेत्र में आठ विधानसभा सीट है,लेकिन किसान अंदोलन के मुद्दे की वजह से कांग्रेस को सात विधानसभा सीट पर गंवानी पड़ी थी.लिहाजा इन मौजूदा हालात में उम्मीदवार मीनाक्षी नटराजन कार्यकर्ताओं और नेताओं को एक साथ साधने की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details