मंदसौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही हितग्राहियों से भरी बस गुरुवार दोपहर बिल्लोद के निकट शिवना नदी में पलट गई. बस में करीब 50 लोग सवार थे. इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं 5 लोग गंभीर बताए जा रहे हैं, जिसमें से एक की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे उदयपुर रेफर किया है. इस घटना के तत्काल बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए शिवराज सरकार पर लोगों का दुरुपयोग करने का तंज कसा है.
सीएम की सभा में जा रही बस पलटी: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार 11 मई को मंदसौर जिले में 2 विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर हैं. उन्होंने 2 हजार 376 करोड़ की लागत वाली कयामपुर-सीतामऊ सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन किया. सीतामऊ में आमसभा के दौरान उन्होंने लाडली बहना योजना के हितग्राहियों को भी सौगातें दीं. इस कार्यक्रम के लिए प्रशासन को हितग्राहियों और लोगों को सभा स्थल तक पहुंचाने का जिम्मा दिया गया था. इसी के चलते मल्हारगढ़ क्षेत्र से हितग्राहियों से भरी एक बस सीतामऊ आ रही थी. सवारियों से भरी ये बस बिल्लोद के निकट शिवना नदी के रपटे से सूखी नदी में पलट गई. हालांकि, इस घटना में यात्रियों की जान बच गई है, लेकिन 5 सवारी गंभीर रुप से घायल हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.