मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गांधी सागर पुलिस की कार्रवाई, तीन लाख का डोडा चूरा जब्त - Gandhi Sagar Police action

मंदसौर जिले की पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से डोडा चूरा परिवहन कर रहे वाहन को पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन समेत माल भी जब्त कर लिया है.

Gandhi Sagar Police action
गांधी सागर पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Aug 9, 2020, 3:11 PM IST

मंदसौर। गांधीसागर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन क्विंटल डोडा चूरा जब्त किया है. पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कैश वैन में डोडा चूरा का परिवहन किया जा रहा है. इसी के चलते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

भानपुरा तहसील की गांधीसागर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. गांधीसागर पुलिस ने मुखबिर से सूचना पर गांधीसागर नंबर 3 चौराहे पर महिंद्रा की कैश वैन को घेराबंदी कर शक के आधार पर रोका. जिसके बाद वाहन की तलाशी ली गई, जिसमें वैन से 15 प्लास्टिक के कट्टों में अवैध रूप से डोडा चूरा भरा हुआ था. जो कि करीब 300 किलोग्राम है और कीमत करीब तीन बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही वाहन सहित माल को भी जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details