मंदसौर। सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने फायरिंग कर भागने वाले आरोपियों का खुलासा किया है. पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर पांचों आरोपियों को दबोच लिया है. पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए आरोपियों के पास से एक देसी पिस्टल और बाइक बरामद करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मंदसौर: ईंट भट्टा कारोबारी पर फायरिंग करने वाले सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में - city kotwali
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अलावदाखेड़ी गांव में हुई फायरिंग का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. वारदात में शामिल सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देसी पिस्टल और बाइक को भी बरामद कर ली है.
एडिशनल एसपी मनकामना प्रसाद ने बताया कि ईंट भट्टा कारोबारी अनिल सिंगार को गोली लगी थी, मामले की जांच की गई तो पता चला कि बाइक पर सवार तीन लोगों ने उनकी पीठ पर गोली मारी है. गोलीकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी, पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग- अलग जगहों पर दबिश दी, जिसके बाद पुलिस को तीनों आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई.
आरोपियों में पुलिस पूछताछ में बताया कि इस मामले में पुरानी रंजिश चल रही थी, जिसके सूत्रधार मोनू पाटीदार हैं और उसी ने ही आरोपियों को हथियार सप्लाई की. वहीं पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कोतवाली पुलिस के साथ साथ एक विशेष टीम ने खासा सहयोग किया है जिसकी बदौलत घटना में शामिल पांचों आरोपियों को 24 घण्टों के अंदर गिरफ्तार कर लिया है.