मंदसौर। जिले की पिपलिया मंडी स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में आज सुबह एक व्यापारी के गोदाम में भीषण आग लग गई. आगजनी की घटना में गोदाम में रखा लहसुन का तमाम माल जलकर खाक हो गया.
आज सुबह लगी आग
बताया जा रहा है कि आग लगने की घटना आज सुबह की है, रविवार का अवकाश होने की वजह से वहां कल दिन और रात ना तो कर्मचारी और ना ही व्यापारी मौजूद थे. आज सुबह मंडी कर्मचारियों ने व्यापारी रमेश चंद भूत को आगजनी की घटना की जानकारी दी. इसके बाद पिपलिया मंडी और मल्हारगढ़ से पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.