मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिना अनुमति कांग्रेस नेताओं ने निकाली तिरंगा यात्रा, FIR दर्ज

20 मार्च को 'लोकतंत्र सम्मान दिवस' के दिन बिना अनुमति तिरंगा यात्रा निकालने पर पुलिस ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया है. इसे लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को जिलाधिकारी और एसपी से मुलाकात की है.

Congress leader
कांग्रेस नेता

By

Published : Mar 22, 2021, 8:56 PM IST

मंदसौर।कमलनाथ के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने के एक साल पूरे होने पर प्रदेश के साथ-साथ जिले के कांग्रेस कार्यकताओं ने भी 20 मार्च को 'लोकतंत्र सम्मान दिवस' मनाया था. इस दिन कांग्रेस कार्यकताओं ने शहर में तिरंगा यात्रा निकाली थी, जिसे लेकर पुलिस ने कांग्रेस नेताओं-कार्यकताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

  • कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर कार्रवाई

पुलिस ने 20 मार्च को तिरंगा यात्रा निकालने वाले 6 नामजद कांग्रेस नेताओं और अन्य कांग्रेस कार्यकताओं पर कोरोना काल में बिना अनुमति यात्रा निकालने पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष नवकृष्ण पाटिल का नाम भी शामिल है.

कांग्रेस ने निकाली तिरंगा रैली, कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने की एसपी से मुलाकात

कांग्रेस कार्यकताओं पर कार्रवाई को लेकर सोमवार को कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंदसौर एसपी सिद्धार्थ चौधरी और कलेक्टर मनोज पुष्प से मिलाकात की. इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष नवकृष्ण पाटिल ने कहा कि तिरंगा यात्रा के दौरान कांग्रेस की रैली नियमों का पालन करते हुए निकाली गई थी, जिसमें सभी ने मास्क पहना था और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया था और इसके बाद भी उन पर मामला दर्ज होना गलत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details