मंदसौर। लहसुन लोगों के खाने का जायका बिगाड़ सकता है. प्याज के बाद अब लहसुन के दाम भी आसमान छू रहे हैं. मंदसौर कृषि उपज मंडी में लहसुन 200 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है. मालवा की कृषि उपज मंडी में 5 साल बाद लहसुन की कीमत बढ़ने से किसानों में खुशी का माहौल है. बताया जा रहा है कि सर्दी के मौसम में भारी डिमांड के कारण लहसुन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.
प्याज के बाद अब लहसुन बिगाड़ सकता है खाने का जायका, कीमतों में हुई बढ़ोतरी से किसानों में खुशी
प्याज के बाद अब लहसुन के दाम बढ़ने से किसानों में खुशी का माहौल है. मंदसौर कृषि उपज मंडी में लहसुन 200 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है. बताया जा रहा है कि 5 साल बाद लहसुन की कीमतों में इतनी बढ़ोतरी हुई है.
कृषि मंडियों में फिलहाल नई और पुरानी सीजन की फसलों की बंपर आवक हो रही है, लेकिन दामों में आई तेजी से किसान खुश हैं. व्यापारियों के मुताबिक भारी बारिश के चलते लहसुन का स्टॉक खराब हो गया है, इसलिए लहसुन के दाम आसमान छू रहे हैं, हालांकि अगली फसल की पैदावार भी बंपर है, लेकिन पूरे देश में लहसुन की डिमांड होने से इसके दामों में भविष्य में भी कमी के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.
लहसुन के दामों आई बढ़ोतरी के कारण आम लोगों को महंगाई की मार का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन दाम अच्छे मिलने से किसानों के चहरे पर खुशी दिखाई दे रही है.