मंदसौर। प्रदेश की क्लास वन मानी जाने वाली मंदसौर कृषि उपज मंडी अब भारी अव्यवस्थाओं की शिकार है. यहां माल बेचने आ रहे किसानों की अब न ही मंडी प्रशासन और न ही हम्माल संघ किसी तरह की सुनवाई को तैयार है. माल की तौल और मंडी की अव्यवस्थाओं के कारण व्यापारी संघ और किसानों ने 2 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है.
मंदसौर कृषि उपज मंडी में व्याप्त अव्यवस्थाओं से नाराज किसानों और व्यापारियों ने दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी - व्यापारी संघ
प्रदेश की क्लास वन मानी जाने वाली मंदसौर कृषि उपज मंडी अब भारी अव्यवस्थाओं की शिकार है.माल की तौल और मंडी की अव्यवस्थाओं के कारण व्यापारी संघ और किसानों ने 2 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है.
मसाला और औषधि फसलों की बिक्री के मामले में मंदसौर कृषि मंडी, मध्य प्रदेश के टॉप जिलों में शामिल है. इन दिनों मंडी प्रांगण में भरपूर आवक के होने और समय पर उनका तोल न होने से प्रशासन ने यहां मेन गेट को बंद करना शुरू कर दिया है. लेकिन मंडी में हम्मालों द्वारा समय पर माल न तोलने से व्यापारी और किसान दोनों ही वर्ग खासा परेशान हैं.
यहां आलम यह है कि माल की इंट्री के बाद स्वयं किसान वाहन से अपना माल नीचे उतार रहा है, हाथ ठेला गाड़ी को धक्का लगा कर व्यापारी के गोदाम तक भी डिलीवरी दे रहा है. जबकि मंडी प्रशासन तमाम काम का किसानों से पैसा काट कर हम्मालों को भुगतान भी कर रही है. इन हालातों से परेशान किसान और व्यापारी संघ ने आगामी दो मई से मंडी कारोबार बंद कर हड़ताल करने की चेतावनी दी है.