मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान फसल ऋण माफी के लिए फिर से खुला पोर्टल, 7 दिसंबर तक होंगे पंजीयन

प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के तहत फिर से पोर्टल ओपन किया है. जिसमें जो किसान इस प्रक्रिया में छूट गए थे वो फिर से पंजीयन करा सकेंगे.

किसान फसल ऋण माफी

By

Published : Nov 25, 2019, 11:37 PM IST

मंदसौर। प्रदेश सरकार ने एक बार फिर किसानों की सुध लेना शुरु कर दिया है. जिन किसानों को कर्ज माफी योजना का लाभ नहीं मिल पाया था,उनके लिए 25 नवंबर से 7 दिसंबर तक एक बार फिर से पोर्टल खोला गया है. जिसमें किसान ऋण माफी के लिए पंजीयन कर सकेंगे.

किसान फसल ऋण माफी के लिए फिर से खुला पोर्टल

किसानों के पंजीयन जनपद और ग्राम पंचायतों के माध्यम से किया जाएगा. जिसके बाद सरकार इन किसानों के कर्ज माफी करने की प्रक्रिया शुरु करेगी. वहीं लंबे अरसे से कर्ज माफी का इंतजार कर रहे हैं किसानों ने बैंकों की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है. लिहाजा दोबारा ऋण न मिलने से किसानों को खाद-बीज की खरीदी में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जबकि 50 हजार से 2 लाख तक की लिमिट वाले किसानों के अभी भी कर्ज माफ नहीं हुए हैं. इन किसानों ने प्रदेश सरकार से तत्काल ऋण माफ करने की मांग की है. हालांकि सरकारी पोर्टल खुलने की जानकारी देते हुए,कृषि विभाग के उपसंचालक डॉ अजीत सिंह राठौर ने इस स्कीम के बाद अगले महीने किसानों के कर्ज माफ होने की बता कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details