मंदसौर। देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी. जबकि 20 अप्रैल तक सख्ती से टोटल लॉकडाउन के पालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं. इस अवधि में किसी भी व्यक्ति के घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं रहेगी. देश के नाम दिए संबोधन में प्रधानमंत्री ने लोगों से भी लॉकडाउन का पूरा पालन करने की अपील की है.
मंदसौर: पीएम के लॉकडाउन बढ़ाने का हर किसी ने किया स्वागत
देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी है, जिसका सभी ने स्वागत किया है.
लॉकडाउन का लोगों ने किया स्वागत
महिला-पुरुषों के अलावा पुलिस और सरकारी कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों ने भी प्रधानमंत्री के फैसले का समर्थन करते हुए लॉक डाउन के दौरान पूरे अनुशासन से पालन करने का पीएम को आश्वासन दिया है. लोगों ने पीएम मोदी के इस फैसले का स्वागत किया है.